India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरा विकेटों का अंबार, कुल 17 गिरे विकेट

पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रन बनाने में ही 7 विकेट गंवा दिए.

Nov 22, 2024 - 18:10
Nov 22, 2024 - 18:17
 55
India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरा विकेटों का अंबार, कुल 17  गिरे विकेट
ind-vs-aus-1st-test-day-1-india-vs-australia-in-perth-test
Advertisement
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेड‍ियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन खत्म हो चुका है। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए दिन के खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया को 67 रनों और 7 विकेट पर खड़ा कर दिया है, जिसमें 4 विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह के नाम पर रहे। कुल मिलाकर कहा जाए तो आज का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक कुल 17 विकेट गिरे, जिससे यह मैच शुरू से ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पिच का मिजाज बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ जिसे दोनों टीमों के गेंदबाजों ने इसे बखूबी भुनाया।

भारत की पहली पारी: संघर्ष के बीच 150 का आंकड़ा पार

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई। बिना कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल जल्दी  जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, मध्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों के चलते भारत ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया। डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. नीतीश भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 3 तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड और पैट कंमिस ने पिच से मदद लेते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

ऑस्ट्रेलिया की पारी: भारतीय गेंदबाजों का जलवा

जवाब में, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को जल्दी ही आउट कर दिया। बुमराह ने जल्दी ही उस्मान ख़्वाजा और नेथन मैकस्वीनी को ओपनिंग जोड़ी को तोड़ते हुए भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। बुमराह ने 10 ओवर में ही 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 67 रनों के करीब पहुंचने से पहले ही अपने 7 विकेट गंवा चुका है। 

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

पर्थ की पिच ने पहले दिन ही साफ कर दिया है कि यह मुकाबला बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित होगा। गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए मैच जल्दी समाप्त हो सकता है। दूसरे दिन की शुरुआत दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी। जहां भारत जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया बढ़त लेने की कोशिश करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow