HSGPC के ज्यूडिशियल कमीशन में होगी हाईकोर्ट के न्यायधीश की नियुक्ति, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

Jul 13, 2024 - 12:32
 17
HSGPC के ज्यूडिशियल कमीशन में होगी हाईकोर्ट के न्यायधीश की नियुक्ति, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
HSGPC के ज्यूडिशियल कमीशन में होगी हाईकोर्ट के न्यायधीश की नियुक्ति, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम, 2014 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई। इस संशोधन का उद्देश्य हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग के अध्यक्ष की पात्रता मानदंडों में परिवर्तन करना है, ताकि राज्य में सिख गुरुद्वारों और गुरुद्वारा संपत्तियों का अधिक प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सके। 

संशोधन के अनुसार अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमीशन में चेयरमैन के पद पर माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की भी नियुक्ति हो सकेगी। इससे पहले, केवल जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ही चेयरमैन पद पर नियुक्त करने का प्रावधान था। इसके अलावा, मौजूदा प्रावधान में चेयरमैन के लिए निर्धारित अधिकतम 65 वर्ष की आयु की सीमा को भी खत्म कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow