कोरिया के निवेशकों को हरियाणा में मिलेगा पूरा समर्थन, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का ऐलान !
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम कोरिया के उद्यमियों का हरियाणा में स्वागत करते हैं और वे हरियाणा में आएं तथा हरियाणा में व्यापार करें। इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम कोरिया के उद्यमियों का हरियाणा में स्वागत करते हैं और वे हरियाणा में आएं तथा हरियाणा में व्यापार करें। इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
राव नरबीर सिंह गुरूग्राम में कोरिया हेराल्ड द्वारा होस्ट किए गए ‘‘हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनेक्ट” डिनर कार्यक्रम में कोरिया से आए हुए लगभग 70 से अधिक डेलीगेटस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली के तीन तरफ से सटा हुआ है यहां पर किसी भी प्रकार के उद्यम/व्यापार की प्रगति की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा द्वारा सबसे ज्यादा योगदान दिया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में ग्लोबल सिटी, सोहना और मानेसर में आईएमटी जैसी औद्योगिक टाउनशिप जैसे विकल्प निवेश के विकल्प है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में उद्यम स्थापित करने और व्यापार करने के लिए बेहतर वातावरण है और हम राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए उद्यमियों को एक ही विंडो के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाएं देने का काम करेंगे। इसलिए आज इस मंच के माध्यम से मैं यहां उपस्थित सभी कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को हरियाणा में उद्यम व व्यापार करने के लिए आमंत्रित करता हूं और इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।
What's Your Reaction?