आज हो सकती है हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा, दोपहर बाद 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चुनाव आयोग आज हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। इसको लेकर आज दोपहर बाद 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं।
17 अगस्त यानी कल सैनी सरकार की कैबिनेट बैठक भी है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा के चुनाव की घोषणा के लिए अभी आयोग समय ले सकता है। संभावना जताई जा रही है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान आज हो सकता है, जबकि चुनाव आयोग की टीम ने अभी महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा नहीं किया है।
वहीं आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पता चलते ही सरकार भी अलर्ट हो गई है। इसे देखते हुए हरियाणा के सीएम नायब सैनी प्रेस कॉन्फेंस कर रहे है। कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम हरियाणा का दौरा कर वापस लौटी थी। जिसमें अधिकारियों को संकेत दे दिया था कि चुनावों की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है।
3 नवंबर तक सैनी सरकार का कार्यकाल
2019 में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। इस सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा। समय से पहले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। सीएम नायब सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और टॉप ब्यूरोक्रेसी को अलर्ट कर दिया है। यही वजह है कि CMO के ऑफिसर्स देर रात तक काम कर रहे हैं।
What's Your Reaction?