प्रदेश में 11 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

Aug 10, 2024 - 12:01
 46
प्रदेश में 11 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान
प्रदेश में 11 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 11 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हर दिन एक एंकर डिपार्टमेंट होगा, जिसकी देखरेख में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस अभियान में राज्य सरकार के मंत्री तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि 11 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग, 12 अगस्त को स्कूल शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग, 13 अगस्त को खेल एवं युवा मामले विभाग, 14 अगस्त को पुलिस विभाग बतौर एंकर डिपार्टमेंट कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। 15 अगस्त को अमृत सरोवरों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे, जहां तिरंगा फहराया जाएगा और पेड़ भी लगाए जाएंगे। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश भी सुना जाएगा।

उन्होंने कहा कि मिशन मोड में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत 16 अगस्त को 51 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए एन.सी.सी. और एन.एस.एस. समेत पंच-सरपंचों और अन्य जन-प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए ताकि इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow