खरीफ फसलों की खरीद की तैयारियों में जुटी सरकार, 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का रखा लक्ष्य

Aug 22, 2024 - 11:56
 27
खरीफ फसलों की खरीद की तैयारियों में जुटी सरकार, 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का रखा लक्ष्य
खरीफ फसलों की खरीद की तैयारियों में जुटी सरकार, 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का रखा लक्ष्य

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

आगामी खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर सरकार जुट गई है। इसे लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने राज्य की सभी खरीद संस्थाओं, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा भारतीय खाद्य निगम, पंचकूला के प्रमुखों व राज्य के राईस मिलर के प्रधानों के साथ एक बैठक की।

बैठक के दौरान फसलों की खरीद से सम्बन्धित व्यवस्थाओं जैसे लकडी की चौखटें व बोरियों तथा भण्डारण क्षमता, परिवहन से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ताकि राज्य में खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान फसलों की खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। राज्य के राईस मिलरों के प्रधानों को आश्वासन दिया गया कि उन्हें आगामी खरीफ खरीद सीजन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ई-खरीद पोर्टल के जरिए होगी खरीद और भुगतान

बैठक में बताया गया कि राज्य के किसानों द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर उनकी फसलों के पंजीकरण उपरांत उनकी फसलों की खरीद व भुगतान से सम्बन्धित पूर्ण कार्य ऑनलाइन ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त खरीफ की फसलों की खरीद के लिए राज्य की मण्डियों में बारदाना तथा भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था है।

इतना लक्ष्य किया गया तय

राज्य में केन्द्रीय पूल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत 1.52 लाख एमटी तथा राज्य सरकार के पूल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए 2.31 लाख एमटी कुल 3.83 लाख एमटी बाजरे तथा लगभग 60.00 लाख एमटी धान की खरीद करने बारे लक्षय निर्धारित किया गया है।

मिलेगा ये समर्थन मूल्य

खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान भारत सरकार द्वारा धान की खरीद के लिए कॉमन वैरायटी का 2300/- रूपए व ग्रेड-ए वैरायटी का 2320 रूपये प्रति क्विंटल तथा बाजरे के लिए 2625/-रूपए प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। बैठक में जानकरी दी गई कि किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2600 स्थापित किया गया है।

ये रहे मौजूद

बैठक में हैफेड के प्रबंधक निदेशक जे गणेशन, हरियाणा राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक के मकरंद पाण्डुरंग, भारतीय खाद्य निगम, हरियाणा मण्डल, पंचकूला की महाप्रबंधक शरणदीप कौर बराड़, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक राज नारायण कौशिक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow