जातीय जनगणना को लेकर BJP और RSS पर भड़के लालू यादव, कहा- 'इन RSS/BJP वाला का कान पकड़...'

जातीय जनगणना को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर हमला किया है.

Sep 3, 2024 - 10:45
 33
जातीय जनगणना को लेकर BJP और RSS पर भड़के लालू यादव, कहा- 'इन RSS/BJP वाला का कान पकड़...'
lalu-prasad-yadav-targeted-rss-bjp-on-caste-census
Advertisement
Advertisement

जातीय जनगणना को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर हमला किया है. लालू यादव ने मंगलवार (03 सितंबर) को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जातीय जनगणना कैसे नहीं कराएंगे? हम मजबूर कर देंगे.

'इन RSS/BJP वाला का कान पकड़...'

लालू यादव ने पोस्ट में लिखा, "इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनकी क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है."

इन RSS-BJP वालों का कान पकड़...', जातीय जनगणना पर ये क्या कह गए लालू यादव?

बता दें कि लालू प्रसाद यादव का ये रिएक्शन उस बयान पर आया है जिसमें आरएसएस की ओर से कहा गया है कि समाज की एकता और अखंडता के लिए जातिगत जनगणना खतरा है. अब इसी बयान को लेकर लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और आरएसएस एवं बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

'हमारी मांगों के सामने घुटना टेकना ही पड़ेगा' - तेजस्वी यादव

लालू प्रसाद यादव से पहले बीते सोमवार (02 सितंबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया था. तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "RSS/BJP जातिगत जनगणना और आरक्षण का चाहे कितना भी विरोध कर ले लेकिन हम इनको देशभर में जातिगत जनगणना कराने एवं आरक्षण बढ़ाने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे. इनको हमारी मांगों के सामने घुटना टेकना ही पड़ेगा."

तेजस्वी यादव ने कहा, "यह नब्बे का दौर नहीं कि मंडल कमीशन लागू होने पर ये आरक्षण के विरुद्ध कमंडल लेकर निकलेंगे. उस यात्रा में आडवाणी जी के सारथी रहे मौजूदा प्रधानमंत्री क्या अब जातिगत जनगणना और आरक्षण का सार्वजनिक विरोध करने की हिम्मत कर सकते है?"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow