पंजाब सरकार का ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान, सरकार ने दिए तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश
साथ ही DGP ने जिला पुलिस प्रमुखों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस काम में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पंजाब में 'युद्ध-नशे के विरुद्ध' अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, जिसके तहत नशा तस्करों और उनके नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशे के खिलाफ इस अभियान को लेकर पुलिस-प्रशासन भी एक्शन मोड में है।
वहीं इस मुहीम को लेकर पंजाब के DGP गौरव यादव ने सभी जिलों के CP और SSP को दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें नशे की सप्लाई कर रहे तस्करों की लिस्ट बनाने और उसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए DGP ने पुलिस अधिकोरियों को 7 दिन का समय दिया है।
साथ ही DGP ने जिला पुलिस प्रमुखों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस काम में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
What's Your Reaction?






