IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, सूर्या की कप्तानी का होगा टेस्ट 

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था।

Jul 27, 2024 - 10:35
 31
IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, सूर्या की कप्तानी का होगा टेस्ट 
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, सूर्या की कप्तानी का होगा टेस्ट 

IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था। टी20 विश्व कप में जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

आज भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का टेस्ट भी होगा। वहीं भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह एक नई शुरुआत होगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग-11 का चयन करने में भी काफी माथापच्ची करनी होगी। देखना यही होगा कि इस मैच में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिलता है या संजू सैमसन को। 

मोहम्मद सिराज को लगी चोट 

वहीं तेज गेंदबाजी में भी मोहम्मद सिराज को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। सिराज के दाएं पैर में चोट लगी थी। अब तक सिराज को लेकर इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। अगर सिराज मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह खलील अहमद को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। हालांकि सिराज की चोट को लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। 

इसके अलावा रिंकू सिंह और शिवम दुबे के बीच भी प्लेइंग-11 में जगह बनाने को लेकर जंग हो सकती है। टी20 विश्व कप में रोहित ने रिंकू से पहले दुबे को प्लेइंग-11 में जगह दी थी। लेकिन अब राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम मैनेजमेंट और रोहित के जाने के बाद कप्तानी में बदलाव हो चुका है। भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर शिवम दुबे से पहले रिंकू सिंह को टीम में शामिल करना चाहेंगे। 

कब और कहां देख सकेंगें मैच 

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। 

इन मैचों में टीम इंडिया ने 19 में जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका सिर्फ 9 जीत ही अपने नाम कर सकी है। वहीं दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज जनवरी 2023 में खेली गई थी। इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी। भारत ने यह सीरीज घरेलू सरज़मीं पर खेली थी। वहीं इस बार की सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। 

भारत की टी-20 टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे

श्रीलंका की टी-20 टीम 

चैरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow