किसान आंदोलन: अस्थाई तौर पर खोला गया सिंघु और टिकरी बॉर्डर, लोगों को मिली राहत

हरियाणा और पंजाब के किसानों का केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई मुद्दों की मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है जिसके कारण किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं को एहतियातन बंद कर दिया गया था।

लेकिन अब हरियाणा से सटे सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर को अस्थाई रूप से खोल दिया गया है जिससे कि यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।

बता दें कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के बॉर्डर को बीते दो हफ्ते से सील कर दिया गया था। किसान दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे।

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों ने बॉर्डर को अस्थाई रूप से खोले जाने पर राहत की सांस ली है।

गौरतलब हो कि दिल्ली की ओर मार्च रोके जाने के बाद हजारों किसान दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास पंजाब-हरियाणा सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।