किसान 13 अगस्त तक सब्सिडी वाली कृषि मशीनरी के लिए कर सकते हैं आवेदन

Jul 25, 2024 - 08:45
 20
किसान 13 अगस्त तक सब्सिडी वाली कृषि मशीनरी के लिए कर सकते हैं आवेदन
किसान 13 अगस्त तक सब्सिडी वाली कृषि मशीनरी के लिए कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
Advertisement

कृषि विविधीकरण और मशीनीकरण को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि मशीनीकरण उप मिशन (SMAM) योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दरों पर अत्याधुनिक मशीनरी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि विभाग ने विभिन्न कृषि मशीनरी पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए किसान 13 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य के किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए 13 अगस्त तक विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते  हैं। 

उन्होंने बताया कि धान ट्रांसप्लांटर, डीएसआर ड्रिल, पोटैटो प्लांटर (ऑटोमैटिक/सेमी-ऑटोमैटिक), ट्रैक्टर ऑपरेटेड बूम स्प्रेयर, पीटीओ ऑपरेटेड बंड फॉर्मर, ऑयल मिल, मिनी प्रोसेसिंग प्लांट और नर्सरी सीडर की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि मशीनीकरण को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं तथा इससे जल बचत तकनीक, फसल विविधीकरण व अन्य को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow