फिर बढ़ी किसान आंदोलन की सरगर्मियां, हरियाणा से खनौरी बॉर्डर पर जुटने लगे किसान

Jul 17, 2024 - 13:43
 29
फिर बढ़ी किसान आंदोलन की सरगर्मियां, हरियाणा से खनौरी बॉर्डर पर जुटने लगे किसान
फिर बढ़ी किसान आंदोलन की सरगर्मियां, हरियाणा से खनौरी बॉर्डर पर जुटने लगे किसान
Advertisement
Advertisement

नकुल जसूजा, चंडीगढ़:

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से बॉर्डर खोले जाने संबंधी आदेश दिए जाने के बाद से एक बार फिर से किसान संगठनों में उत्साह का माहौल है। 

आंदोलन कर रहे किसान संगठन और उनके नेताओं को उम्मीद है कि जल्द ही सरकार अब बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड हटाकर उन्हें दिल्ली जाने देगी। 

इसी के चलते किसान अब एक बार फिर से खनौरी बॉर्डर पर जुटना शुरू हो गए है, जिसके चलते अब अलग-अलग स्थानों पर चल रहे किसानों के मोर्चे फिर से खनौरी बॉर्डर के धरने में शामिल होना शुरू हो गए है। 

सिरसा के डबवाली में पिछले 156 दिनों से धरना दे रहे किसानों ने अपने मोर्चे को खनौरी बॉर्डर पर शिफ्ट कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार की ओर से बॉर्डर खोलने के बाद ही वह दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उससे पहले उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी।

पुलिस ने किया रोकने का प्रयास

डबवाली से खनौरी बॉर्डर जा रहे किसानों के जत्थे को पुलिस ने रास्ते में रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में जब उन्हें हाईकोर्ट के ऑर्डर के बारे में बताया गया तो पुलिस ने उन्हें खनौरी बॉर्डर के लिए जाने दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow