सरकारी स्कूलों में बिजली खर्च होगा कम, सरकार लगवाएगी सोलर सिस्टम

Jul 12, 2024 - 12:29
 15
सरकारी स्कूलों में बिजली खर्च होगा कम, सरकार लगवाएगी सोलर सिस्टम
सरकारी स्कूलों में बिजली खर्च होगा कम, सरकार लगवाएगी सोलर सिस्टम

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा में शिक्षा विभाग के जितने भी नए भवन बनेंगे या पिछले 10 वर्षों में बने है, वहां पर सोलर सिस्टम लगाने का काम किया जाएगा, ताकि स्कूलों पर पड़ने वाले बिजली का खर्चे को कम किया जा सके। 

इसके लिए तैयारी शुरू की जा चुकी है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दी। वह कुरुक्षेत्र में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी। 

उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां अगर चाहें तो शिक्षा विभाग की सपोर्ट कर विद्यार्थियों के जीवन और शिक्षा क्षेत्र का कायाकल्प कर सकती हैं। 

फीस में राहत के साथ दे रहे अन्य सुविधाएं

उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है, उन्हें फीस में राहत देने के साथ-साथ अन्य सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश के स्कूलों में सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को मज़बूत किया जाएगा और विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए गुणवत्तापरक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 14 हज़ार से अधिक स्कूल हैं। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया और सुझाव आमंत्रित किए। शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित होने वाले मासिक बुकलेट में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रमुखता से छापा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow