कालका विधानसभा के लिए प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह: डा. यश गर्ग
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत कालका विधानसभा में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया ने नामांकन वापसी प्रक्रिया के उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत कालका विधानसभा में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया ने नामांकन वापसी प्रक्रिया के उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया गया। निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा को चुनाव चिन्ह बल्लेबाज, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल सुखो माजरी को चुनाव चिन्ह हीरा और निर्दलीय प्रत्याशी विशाल को ईंटें चुनाव चिन्ह आवंटित की गई।
उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी के बलबीर सिंह, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से चरण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी और निर्दलीय प्रीति ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। चार प्रत्याशियों के नामांकन वापस लिए जाने के उपरांत 7 प्रत्याशी शेष रह गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।
What's Your Reaction?