Punjab : जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर DIG सतिंदर सिंह ने संवेदनशील बूथों का लिया जायजा

लुधियाना में आगामी 14 दिसंबर 2025 को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव होने हैं। इसलिए DIG सतिंदर सिंह ने बूथों पर हो रही तैयारियां और सुरक्षा का जायजा लिया।

Dec 12, 2025 - 18:28
Dec 12, 2025 - 19:23
 20
Punjab : जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर DIG सतिंदर सिंह ने संवेदनशील बूथों का लिया जायजा

लुधियाना में आगामी 14 दिसंबर 2025 को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव होने हैं। इसलिए DIG सतिंदर सिंह ने बूथों पर हो रही तैयारियां और सुरक्षा का जायजा लिया। बता दें कि उन्होंने ने संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इसके बाद DIG सतिंदर सिंह ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष हो, इसलिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

अधिकारियों को मिला निर्देश

 DIG सतिंदर सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए और पूरे क्षेत्र में गश्त जारी रखें। इसके अलावा उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार वह नजदीकी थानों में जमा कर दें। इससे चुनाव को शांतिपूर्ण कराने में मदद मिल सकती है। 

SSP ज्योति यादव रहीं मौजूद

इस दौरान डॉ. ज्योति यादव भी साथ रहीं। उन्होंने भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

कैसे होता है जिला परिषद चुनाव?

  • जिला परिषद चुनाव हर 5 साल में एक बार होता है। बता दें कि जिला परिषद चुनाव के लिए पहले पूरे जिले को कई निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा जाता है। 
  • इसके बाद सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति, जो उस क्षेत्र के निवासी हैं और मतदान सूची में नाम है, तो मतदान करते हैं। 
  • सभी वार्ड के लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करते हैं और जो प्रत्याशी सबसे ज्यादा वोट हासिल करता है, तो उसे वार्ड का प्रतिनिधि बनाया जाता है। 
  • इसके बाद अंतिम चरण में सभी चुने हुए सदस्य मिलकर जिला परिषद का गठन करते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow