AAP ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 20 उम्मीदवारों को टिकट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

Dec 9, 2024 - 12:59
Dec 9, 2024 - 13:55
 15
AAP ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 20 उम्मीदवारों को टिकट
Advertisement
Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

अवध ओझा को पड़पड़गंज से मिला टिकट

इसमें पड़पड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट मिला है। पार्टी की ओर से कहा गया कि उम्मीदवारों का चयन जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर किया गया है।

पड़पड़गंज क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जाता है, और पार्टी को उम्मीद है कि अवध ओझा यहां से जीत दर्ज करेंगे। इससे पहले इसी सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है।

किस-किस को मिला टिकट?

आम आदमी पार्टी (AAP) ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से परवेश रतन, मंडीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंदर भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है.

पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का हुआ था ऐलान

आपने इससे पहले अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। दोनों सूचियों को मिलाकर अब तक कुल 31 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं। पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि सभी उम्मीदवार साफ-सुथरी छवि वाले और जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं। पार्टी का फोकस ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारना है जो आम जनता की समस्याओं को समझते हों और उनका समाधान कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow