सीएम भगवंत मान से मिलने पहुंचा 1158 सहायक प्रोफेसरों का प्रतिनिधिमंडल, जाने पूरा मामला 

आज यानी बुधवार को 1158 सहायक प्रोफेसरों का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के सीएम भगवंत मान से उनके आवास पर मिलने पहुंचा। प्रोफेसरों के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों कोर्ट से मिली राहत के बाद पंजाब सरकार को धन्यवाद दिया।

Sep 25, 2024 - 15:34
 12
सीएम भगवंत मान से मिलने पहुंचा 1158 सहायक प्रोफेसरों का प्रतिनिधिमंडल, जाने पूरा मामला 
Advertisement
Advertisement

आज यानी बुधवार को 1158 सहायक प्रोफेसरों का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के सीएम भगवंत मान से उनके आवास पर मिलने पहुंचा। प्रोफेसरों के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों कोर्ट से मिली राहत के बाद पंजाब सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही पिछली कांग्रेस सरकार की गलतियों के कारण भर्ती प्रक्रिया में आए ठहराव पर भी चर्चा की गई। 

वहीं, सीएम मान ने उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में सरकारी नौकरियाँ देने की प्रक्रिया पारदर्शी एवं नियमानुसार संचालित की जायेगी ताकि अभ्यर्थियों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर न लगाने पड़ें।

आपको बता दें कि, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने इस भर्ती को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने इस फैसले को डबल बैंच में चुनौती दी थी, जिसे हरी झंडी दे दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow