हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने मेधावी छात्रों को दिया गोल्ड मेडल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में आयोजित 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई, साथ ही 10 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल दिया.

राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह को संबोधित भी किया और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का सराहना भी किया. आपको बता दें कि इस दीक्षांत समारोह में 99 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी गई जिसमें 59 छात्राएं भी शामिल हैं.

इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा की शिमला भारतीय जनमानस के हृदय में एक विशेष स्थान रखता है, अचानक ठंड बढने से अक्सल आम बोलचाल की भाषा में लोग कहते हैं कि आज मौसम शिमला हो गया है.

राष्ट्रपति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से यहां की परिस्थितियों में भी बदलाव हुआ है, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का यह कर्तव्य है कि वह स्थानीय समुदाय की जरूरतों और इस क्षेत्र के पारिस्थितकीय चुनौतियों को ध्यान में रख कर शोध और नवाचार को बढ़ावा दें.