कांग्रेस में टिकट के लिए मची होड़, 90 सीट के लिए पहुंची 2 हजार से ज्यादा आवेदन, पार्टी ने बढ़ाई तारीख
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए टिकटार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे और अब डेडलाइन के बाद अब समयसीमा बढ़ाई गई है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए टिकटार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे और अब डेडलाइन के बाद अब समयसीमा बढ़ाई गई है। यह प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू होने के बाद 31 जुलाई तक तय की गई थी. जिसे अब 10 अगस्त तक इसे बढ़ाया गया है।
हजारों की फीस के बावजूद लगातार बढ़ रहे आवेदन
बता दें कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अभी तक पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों से 2000 से ज्यादा उम्मीदवार अपना आवेदन कर चुके हैं। पार्टी ने इसके लिए बाकायदा एक आवेदन शुल्क भी तय किया है। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 हजार रुपए, एससी, बीसी, ओबीसी और महिलाओं के लिए यह फीस 5 हजार रुपए तय की गई है। कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और इसी के चलते पार्टी ने आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है। आवेदन जमा करने के लिए कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ स्थान रखा गया है, जहां चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार पहुंचकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
अक्टूबर में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि अक्टूबर माह में हरियाणा के विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में जहां सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है और पूरी ताकत चुनाव के लिए झोंक रखी है। कांग्रेस पार्टी भी ऐसा कोई मौका नहीं चूकना चाहती है, जिससे कि वह चुनाव न जीत सके। लगातार 10 साल से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस के लिए अब वापसी करना आसान नजर आ रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार की 10 साल की एंटी इनकंबेंसी को कांग्रेस आधार बनाकर चल रही है। हालांकि, देखना होगा कि अक्टूबर विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहरा पाती है या फिर कांग्रेस 10 साल का सूखा खत्म करके सत्ता पर काबिज हो पाती है।
What's Your Reaction?