विजिलेंस ब्यूरो ने तरनतारन में नगर परिषद क्लर्क को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Jul 31, 2024 - 09:56
 15
विजिलेंस ब्यूरो ने तरनतारन में नगर परिषद क्लर्क को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
विजिलेंस ब्यूरो ने तरनतारन में नगर परिषद क्लर्क को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (VB) ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान नगर कौंसिल (MC), तरनतारन में तैनात क्लर्क वरिंदरपाल उर्फ ​​विक्की को 10,000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को तरनतारन जिले के गांव वलीपुर निवासी सुखदेव सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क किया था तथा अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी क्लर्क ने उसके होटल में बिजली मीटर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए 33,000 रुपए की मांग की थी।

उन्होंने आगे बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी क्लर्क को 2 सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा आगे की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow