बाढ़ से बने हालात पर CM सुक्खू ने केंद्रीय टीम के साथ की बैठक, CM ने बाढ़ से हुए नुकसान पर की चर्चा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय टीम के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय दल को बारिश और बाढ़ के बाद प्रदेश के मौजूदा हालात की जानकारी दी.

साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त राज्य को आपदा से बाहर आने के लिए जल्द से जल्द मदद की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में आपदा के दौरान उत्तराखंड सरकार को मिली सहायता की तर्ज पर हिमाचल को भी केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और निर्माण इत्यादि की अधिक लागत को देखते हुए केंद्र सरकार को हिमाचल सहित अन्य पहाड़ी राज्यों को अलग पैटर्न पर आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए.

बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, वित्त सचिव अक्षय सूद, विशेष सचिव राजस्व डीसी राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.