7 वें रोजगार मेले का आयोजन, PM मोदी ने 70 हजार अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सत्तर हजार अभ्यर्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया. 7 वें रोजगार मेले के तहत देशभर में चौवालीस जगहों पर पीएम मोदी ने वर्चुअली जुड़कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया और संबोधित किया.

PMO ने बयान जारी कर बताया था कि ये भर्तियां राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में होगी.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है, 1947 में आज के ही दिन तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था.

साथ ही कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है. ये आपके परिश्रम का परिणाम है. मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं.