पंजाब-हिमाचल के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

पंजाब और हिमाचल में बारिश का संकट अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में दोबारा से येलो अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब में पटियाला, एस.ए.एस नगर, श्री फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एसबीएस नगर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला में अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक बाइस से चौबीस जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो सकता है.

वहीं गुरदासपुर से सटे सात गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रावी में जलस्तर अभी सामान्य बना हुआ है. जिसके चलते रावी के आसपास मिट्टी की बोरियां भरी जा रही है. ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत काबू पाया जा सके.गुरदासपुर से कट चुके घनिकेबेट इलाके में जिला प्रशासन के साथ-साथ आर्मी को भी अलर्ट पर रखा गया है. रावी के पार से लोगों को निकाला जा रहा है.

वहीं हिमाचल में भी बारिश के आसार बने हुए हैं और कुल्लू-मंडी और शिमला में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर के आसपास के इलाकों पर संबंधित जिलों की टीमें नजर रखे हुए हैं. हिमाचल में हो रही बारिश के कारण घग्गर में जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है.