हिमाचल के रोहडू में बादल फटने से हादसा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

हिमाचल के रोहडू में बादल फटने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. चिड़गांव में हुए बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद शनिवार सुबह प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर ही लोगों ने एक दूसरे की मदद की.

अभी ये साफ नहीं हो पाया कि हादसे में कितना नुकसान हुआ. वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कई इलाकों में जलभराव हुआ है.

मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है. वहीं NDRF की तरफ से राहत-बचाव का कार्य जारी है.