जालंधर में किराए का घर छोड़ सरकारी आवास में शिफ्ट होंगे सीएम भगवंत सिंह मान
सीएम मान जल्द ही अपना ठिकाना बदलने वाले हैं। दरअसल जालंधर वेस्ट उपचुनावों के दौरान वे परिवार सहित जालंधर में ही एक किराए के घर में शिफ्ट हुए थे, जिसे अब जल्द ही वे छोड़ने वाले हैं और उसे छोड़कर अब सीएम मान जालंधर में ही एक सरकारी आवास में शिफ्ट होंगे। उनका नया पता होगा शहर के बीचों बीच स्थित पुरानी बारादरी इलाका। वे जिस सरकारी कोठी में शिफ्ट होने वाले हैं, वो पहले डिवीजनल कमिशनर गुरप्रीत सपरा को अलॉट थी, लेकिन अब उनके तबादले के बाद यह कोठी सीएम मान के लिए तैयार की जा रही है।
यह कोठी हाई सिक्योरिटी जोन में है, जहां पास में डीसी के अलावा सेशन जज की कोठी भी है। सीएम मान के यहां शिफ्ट होने से पहले, लोक निर्माण विभाग से लेकर बिजली और पानी की व्यवस्थाओं तक, सब कुछ तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से चारों ओर दीवारें और वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे और साथ ही, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी। आपको बता दें, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर वेस्ट उपचुनाव के दौरान वादा किया था कि वे चुनाव के बाद भी जालंधर में रहेंगे और उसी के चलते ये फैसला भी लिया गया है।
What's Your Reaction?