हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हुई मौज, अब मिलेगी फ्री बस सुविधा

Jul 14, 2024 - 12:37
 27
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हुई मौज, अब मिलेगी फ्री बस सुविधा
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हुई मौज, अब मिलेगी फ्री बस सुविधा

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दूर-दराज से स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों के लिए सरकार ने फ्री बस सुविधा की घोषणा की है। 

हरियाणा रोडवेज की ओर से सरकारी स्कूलों को फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसका शुभारंभ पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा से किया गया है, जिसके बाद फरीदाबाद जिले के कई इलाकों से ये बस सेवा शुरू भी हो गई है। 

इन इलाकों से बस सेवा शुरू

फतेहपुर तगा विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चौधरी ने बताया परिवहन सेवा का शुभारंभ विद्यालय के आसपास गांव सिकरौना, फिरोजपुर कलां, टिकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, कुरैशीपुर ,सरूरपुर, नेकपुर, सिरोही, लदियापुर से आने वाले छात्रों के लिए शुभारंभ किया है। 

बस सुबह छात्रों को इन गांवों से स्कूल लेकर आएगी और दोपहर बाद छुट्टी होने पर वापस उनके घर पर छोड़ेगी। वहीं इस पर जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि निशुल्क परिवहन सुविधा अभी कुछ चुने हुए विद्यालयों के लिए शुरू की गई है। 

फरीदाबाद और बल्लभगढ़ खंड को परिवहन बस सेवा के लिए चुना गया है। जहां पर छात्रों की संख्या के अनुसार विद्यालयों को परिवहन सेवा दी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow