दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जमानत भी नहीं मिली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली सीएम की सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली सीएम की सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही जमानत के लिए निचली अदालत जाने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट का कर सकते हैं रूख
याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बिना किसी उचित कारण के की गई थी। वहीं, माना जा रहा है कि अब आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। बता दें कि ईडी केस में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है।
What's Your Reaction?