गोल्डी बराड़ पर NIA की बड़ी कार्रवाई, बराड़ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
एनआईए ने जून में गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी गोल्डी बराड़ समेत दस लोगों पर चंडीगढ़ के बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चंडीगढ़ में छह महीने पहले कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर पर हुई फायरिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अमेरिका में छिपे आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों पर यूएपीए एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
अन्य आरोपियों में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों उर्फ गोल्डी राजपुरा, गुरविंदर सिंह उर्फ लोदी, काशी सिंह उर्फ हैरी समे कई अपराधी शामिल है। एनआईए ने जून में गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
चंडीगढ़ की विशेष अदालत में एनआईए द्वारा दाखिल आरोप पत्र में गोल्डी बराड़ को इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।
What's Your Reaction?