चंडीगढ़ के पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण कार्यालय ने की फैंसी पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी
चंडीगढ़ के पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण कार्यालय ने 13.07.2024 से 15.07.2024 तक वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई श्रृंखला “CH01-CV” के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और पसंदीदा) के साथ-साथ पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी की है।
कुल 601 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है। पंजीकरण संख्या “CH01-CV-0001” ने सबसे अधिक राशि 24 लाख 30 हजार रुपये प्राप्त की, जबकि पंजीकरण संख्या “CH01-CV-0009” ने दूसरी सबसे अधिक राशि 10 लाख 43 हजार रुपये प्राप्त की।
What's Your Reaction?