दर्दनाक हादसा: जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास बस और ट्राले की टक्कर, मची चीख-पुकार

Aug 17, 2024 - 12:17
 41
दर्दनाक हादसा: जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास बस और ट्राले की टक्कर, मची चीख-पुकार
दर्दनाक हादसा: जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास बस और ट्राले की टक्कर, मची चीख-पुकार

एमएच वन न्यूज, जींद:

जुलाना के किलाजरफगढ़ गांव के समीप बस और ट्राले की भीषण टक्कर में बस चालक की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कईं को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस का कहना है कि एक निजी बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी। यह बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची, तो सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 27 सवारियां घायल हो गई। जिनमें 8 महिलाएं थी। वहीं 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

मच गई चीख पुकार

जैसे ही बस व ट्राले की टक्कर हुई बस में चीख पुकार मच गई। अल सुबह का समय होने के कारण लगभग सभी सवारियां सो रही थी। बस डबल स्टोरी होने के कारण उपर सवारियां सो रही थी। दुर्घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई। जैसे ही टक्कर हुई सवारियां नीचे गिर गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के सभी शीशे टूट गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। मौके पर पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर चालक को बस से बाहर निकलवाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow