टिकट बंटवारे में बीजेपी ने साधा जातिगत समीकरण, अन्य दलों से आए नेताओं को मिली तवज्जो
भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के बाद से ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। वहीं, बीजेपी की ओर से 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों में जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की गई है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:
भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के बाद से ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। वहीं, बीजेपी की ओर से 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों में जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की गई है। पहली लिस्ट में पहली लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साधती नजर आई है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने 8 महिलाओं को पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि महिला बीजेपी का एक मजबूत वोटबैंक माना जाता है।
इसके अलावा बीजेपी ने इस लिस्ट में ओबीसी वर्ग के 16, जाट और एससी वर्ग के 13-13 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिसमें गुर्जर, यादव, कश्यप, कुम्हार, कंबोज, राजपूत और सैनी सबको जगह मिली है। इस लिस्ट में दलितों को उचित प्रतिनिधित्व मिलने का भी विशेष ध्यान रखा गया है। भाजपा की पहली सूची में खास कर वाल्मीकि, धानुक, बावरिया और बाजीगर के साथ जाटव समाज को भी प्राथमिकता दी गई है।
भाजपा ने बनिया, बिश्नोई, ब्राह्मण, जाट, पंजाबी, सिख, राजपूत और जाट सिख को भी पहली पहली सूची में जगह दी है। पहली सूची में बीजेपी ने 27 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा की पहली लिस्ट का जो जातिगत समीकरण है वह इस बात की तरफ इशारा करता है कि भाजपा ने विभिन्न समाज के छोटे-छोटे और वंचित समुदायों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है।
अन्य दलों से आए नेताओं को तवज्जो
बीजेपी की पहली सूची में उन लोगों को भी टिकट मिली है, जो दूसरी पार्टी को छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। इनमें जननायक जनता पार्टी के तीन विधायक शामिल हैं। इनमें पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, अनूप धानक और रामकुमार गौतम शामिल हैं। वहीं अंबाला मेयर शक्ति रानी शर्मा और सुनील सांगवान को भी पार्टी में शामिल होते ही उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही सोनीपत से उम्मीदवार निखिल मदान, श्याम सिंह राणा और संजय काबलना भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
What's Your Reaction?