हिमाचल से उत्तराखंड तक बारिश ने मचाई तबाही, चारों ओर फैली दहशत
बता दें कि इससे पहले केदारनाथ में बादल फटने से हजारों यात्री फंसे हुए थे..जिनमें से कई यात्रियों को एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया।
![हिमाचल से उत्तराखंड तक बारिश ने मचाई तबाही, चारों ओर फैली दहशत](https://mhone.in/uploads/images/202408/image_870x_66ac7fdb747a9.webp)
हिमाचल प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं इस बीच उत्तराखंड के सोनप्रयाग से लैंडस्लाइड की डरा देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां लैंडस्लाइड से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले केदारनाथ में बादल फटने से हजारों यात्री फंसे हुए थे..जिनमें से कई यात्रियों को एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया।
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)