हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने गठित की 2 कमेटियां, जानिए किसे मिली चौधर? 

Aug 11, 2024 - 12:05
 34
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने गठित की 2 कमेटियां, जानिए किसे मिली चौधर? 
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने गठित की 2 कमेटियां, जानिए किसे मिली चौधर? 

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिए दो समितियों का गठन किया है। इनमें प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ कृष्ण पाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह जैसे दिग्गजों के साथ 20 नेताओं को जगह दी गई है।

प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को कमान

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की कमान हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सौंपी गई है। दोनों ही कमेटियों से कई बड़े नेताओं का नाम गायब रहना हर किसी को हैरानी में डाल रहा है। बीजेपी हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने इस संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होती है।

विज और चौटाला को झटका

पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को किसी भी कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नवीन जिंदल और किरण चौधरी का नाम भी दोनों ही कमेटियों में शामिल नहीं है। इसके अलावा रणजीत चौटाला को भी झटका दिया गया है। उन्हें भी किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी गई हैं।  

कुलदीप बिश्नोई को अहमियत

आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई को दोनों ही कमेटियों में जगह देकर पूरी अहमियत दी गई है। बिश्नोई को प्रदेश चुनाव समिति में बतौर सदस्य और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में संयोजक के तौर पर जगह दी गई है। वह हिसार लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

प्रदेश चुनाव समिति में इन्हें मिली जगह

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, सीएम नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, बीजेपी संसदीय बोर्ड की मेंबर और पूर्व सांसद सुधा यादव, रामबिलास शर्मा, राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, वित्त मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मवीर सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी और SC मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता को शामिल किया गया है।

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में ये नेता शामिल

प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में कुलदीप बिश्नोई को संयोजक बनाया गया है. वहीं, कृष्ण पाल पंवार और वेदपाल एडवोकेट को सह- संयोजक की भूमिका दी गई है. इनके अलावा ओमप्रकाश धनखड़, सुनीता दुग्गल, विपुल गोयल, कृष्णमूर्ति हुड्‌डा, जवाहर यादव, अजय बंसल, संदीप जोशी, जीएल शर्मा, सुनीता दांगी, रेणु डाबला, कैप्टन भूपेंद्र, उषा प्रियदर्शी, अरविंद यादव, मानस डेका, वरिन्द्र गर्ग, मेयर मदन चौहान, मदन गोयल, उमेश शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, प्रवीन जैन, राजीव जेटली, अरूण यादव, आदित्य चावला, सुनील राव, मनोज शर्मा, संचित नांदल, डॉ. बलवान और कर्नल राजेन्द्र सुहाग का नाम शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow