Sachin, Dhoni के बाद अब Yuvraj Singh पर बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभा सकते हैं किरदार !

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले  2011 के वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहने वाले टीम इंडिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है. 2011 के वर्ल्ड कैप कैम्पेन के दौरान कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के साथ लड़ते हुए ग्राउंड पर पूरी जान लगा देश को वर्ल्ड कप जीताने वाले युवराज सिंह की कहानी अब क्रिकेट फैंस को जल्द बड़े परदे पर दिखने वाली हैं

Aug 20, 2024 - 16:53
Aug 20, 2024 - 16:59
 88
Sachin, Dhoni के बाद अब Yuvraj Singh पर बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभा सकते हैं किरदार !
biopic-on-yuvraj-singh-announced
Advertisement
Advertisement

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले  2011 के वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहने वाले टीम इंडिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है. 2011 के वर्ल्ड कैप कैम्पेन के दौरान कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के साथ लड़ते हुए ग्राउंड पर पूरी जान लगा देश को वर्ल्ड कप जीताने वाले युवराज सिंह की कहानी अब क्रिकेट फैंस को जल्द बड़े परदे पर दिखने वाली हैं

युवराज सिंह पर बनने जा रही फिल्म


बता दें कि भारत की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और एमएस धोनी की बायोपिक मूवी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को प्रोड्यूस करने वाले रवि भागचंदका ने साथ मिलकर युवराज सिंह की बायोपिक अनाउंस की है. बता दें कि 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह भारत की जीत के हीरो होने के साथ ही रियल लाइफ हीरो भी हैं. वर्ल्ड कप जीत के बाद ही उन्हें कैंसर होने की बात का खुलासा किया था. यह खबर सुनकर हर कोई शॉक रह गया था.

ये एक्टर निभा सकते हैं यूवी का किरदार 


बहरहाल, इस बायोपिक में युवराज सिंह के किरदार में कौन से एक्टर नजर आएंगे, इस बारे में किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर नहीं की गई है... लेकिन फैंस टाइगर श्रॉफ को यूवी के किरदार निभाते देखना चाहते हैं. वहीं युवराज सिंह से अपनी बायोपिक में किस एक्टर को कास्ट होना चाहिए सवाल पर कहा था कि वह गली बॉय मूवी में नेजी फेम सिद्धात चतुर्वेदी को अपना रोल निभाते देखना चाहते हैं.

अपनी बायोपिक पर युवराज सिंह ने क्या कहा ?

युवराज ने अपनी बायोपिक बनने को लेकर कहा, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण जी और रवि द्वारा मेरी कहानी दुनियाभर में लाखों फैन्स को दिखाई जाएगी. क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार रहा है और हर उतार चढ़ाव के दौरान मेरी ताकत का सोर्स रहा है. मैं आशा करता हूं कि ये फिल्म लोगों को उनके जीवन के चैलेंज से उबरने और कभी न टूटने वाले पैशन के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंस्पायर करेगी.'



What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow