अमृतसर की मंडियों में धान की आवक में तेजी, कल शाम तक जिले की मंडियों में पहुंचा 21340 मीट्रिक टन धान: डिप्टी कमिश्नर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य भर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन स्वयं मंडियों में पहुंचें और किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि जिले के सभी एसडीएम, मंडी अधिकारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और समूह एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं मंडी में पहुंचें और अपनी निगरानी में धान की खरीद-फरोख्त सुनिश्चित करें।

Oct 11, 2024 - 11:11
 7
अमृतसर की मंडियों में धान की आवक में तेजी, कल शाम तक जिले की मंडियों में पहुंचा 21340 मीट्रिक टन धान: डिप्टी कमिश्नर
अमृतसर की मंडियों में धान की आवक में तेजी, कल शाम तक जिले की मंडियों में पहुंचा 21340 मीट्रिक टन धान: डिप्टी कमिश्नर
Advertisement
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य भर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन स्वयं मंडियों में पहुंचें और किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि जिले के सभी एसडीएम, मंडी अधिकारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और समूह एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं मंडी में पहुंचें और अपनी निगरानी में धान की खरीद-फरोख्त सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि जिला अमृतसर की मंडियों में धान की आमद व खरीद प्रक्रिया में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा कल शाम तक 21340 मीट्रिक टन धान मंडियों में आ चुका है, जिसमें से विभिन्न ए.जी.सी. व आढ़तियों द्वारा 20668 मीट्रिक टन की खरीद की गई है तथा इसका भुगतान विभिन्न एजेंसियों द्वारा 13.03 करोड़ रुपए किया जा चुका है। साक्षी साहनी ने बताया कि मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आ रही है तथा सभी खरीद एजेंसियों द्वारा धान की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 294519 मीट्रिक टन बासमती मंडियों में आ चुकी है तथा विभिन्न निजी शेल मालिक मौके पर ही सारा बासमती खरीद कर किसानों को भुगतान कर रहे हैं। धान की खरीद का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय परिवहन सचिव खुशदिल सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह तथा विभिन्न एजेंसियों के प्रबंधकों ने जंडियाला अनाज मंडी का दौरा किया तथा धान की खरीद का निरीक्षण किया। लाइन के नीचे धान की खरीद व लिफ्टिंग का जायजा लिया। 

इस अवसर पर आरटीए खुशदिल सिंह ने कहा कि जंडियाला अनाज मंडी में धान की आमद के साथ ही लिफ्टिंग में तेजी आई है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को धान की खरीद के कुछ दिनों में नहीं बल्कि कुछ घंटों में ही भुगतान किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow