सीएम मान ने इसी साल किया था गठन, पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स कर रही बेहतरीन काम, अब तक बचा चुकी हजारों लोगों की जान 

पंजाब से सीएम भगवंत मान द्वारा शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स लगातार प्रदेश में बेहतरीन काम कर रही है। इसी साल सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया गया था। SSF ने मात्र 8 महीनों में हजारों लोगों की जान बचाई हैं। 

Oct 11, 2024 - 10:45
 10
सीएम मान ने इसी साल किया था गठन, पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स कर रही बेहतरीन काम, अब तक बचा चुकी हजारों लोगों की जान 
Advertisement
Advertisement

पंजाब से सीएम भगवंत मान द्वारा शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स लगातार प्रदेश में बेहतरीन काम कर रही है। इसी साल सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया गया था। SSF ने मात्र 8 महीनों में हजारों लोगों की जान बचाई हैं। 

बता दें कि सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन के बाद से सड़कों पर मौतों के आंकड़ो में 45.03 प्रतिशत तक की कमी आई है। SSF की तेज प्रतिक्रिया, मात्र 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर रही है। जिससे लोगों की जान बचाई जा रही है। 

15309 लोगों को मिला प्राथमिक उपचार 

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा कि अब तक इस फोर्स की मदद से 15309 लोगों को प्राथमिक उपचार मिला है। प्रदेश में 1600 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी 144 गाड़ियों के साथ राज्य की 4100 किलोमीटर सड़कों पर गश्त करते हैं। सीएम मान बताया कि 50 करोड़ की लागत से स्थापित SSF, आधुनिक उपकरणों से लैस है। सड़क सुरक्षा के साथ ही SSF अपराध नियंत्रण में भी कारगर साबित हो रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow