JJP-ASP गठबंधन पर ‘अर्जुन’ ने चलाए बाण, बोले ज्योतिष भी नहीं मिलेगी इनकी राजनीतिक लकीर

Aug 29, 2024 - 12:06
 20
JJP-ASP गठबंधन पर ‘अर्जुन’ ने चलाए बाण, बोले ज्योतिष भी नहीं मिलेगी इनकी राजनीतिक लकीर
JJP-ASP गठबंधन पर ‘अर्जुन’ ने चलाए बाण, बोले ज्योतिष भी नहीं मिलेगी इनकी राजनीतिक लकीर

हैप्पी सिंह, सिरसा:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनेताओं की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला भी तेज हो चला है। इसी कड़ी में अब इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला ने जेजेपी और आज समाज पार्टी गठबंधन पर तंज कसा है। अर्जुन ने कहा कि अगर इनका भविष्य किसी ज्योतिष से भी पूछा जाए तो वो भी कन्फ्यूज हो जाएगा कि इनकी लकीर कहां है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस गठबंधन के कोई राजनितिक मायने हैं क्यूंकि प्रदेश में इनकी राजनितिक हैसियत पूर्ण रूप से ख़त्म हो चुकी है। 

‘कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता’

अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सरकार बनाने के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में जब तक भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा हैं, तब तक कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता। वही, कुमारी सैलजा द्वारा दलित चेहरे को सीएम बनाए जाने के बयान पर अर्जुन चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वो भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को छोड़ कर किसी और को आगे करे तो हो सकता है कि कांग्रेस का कुछ बन जाए। 

इन मुद्दों के साथ जाएंगे जनता के बीच

विधानसभा चुनावों को लेकर अर्जुन चौटाला ने कहा कि हर विधानसभा के अपने अलग अलग मुद्दे होते हैं। प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी,फसलों के लिए एमएसपी और इंशोयरेंस वही कर्मचारियों को पक्का करना और उनकी पुरानी पेंशन स्कीम को लागु करवाना सहित तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow