बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी की तैयारी में एक और विधायक, ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी बन सकती है कारण

Jul 17, 2024 - 12:16
 34
बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी की तैयारी में एक और विधायक, ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी बन सकती है कारण
बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी की तैयारी में एक और विधायक, ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी बन सकती है कारण

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा की बीजेपी सरकार से निर्दलीय विधायकों का मोह भंग होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक और जहां लोकसभा चुनाव से पहले 3 निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। 

वहीं, शुरू से हरियाणा की भाजपा सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े प्रदेश के एक और निर्दलीय विधायक का अब सूबे की सरकार से मोह भंग होता नजर आ रहा है। 

हालांकि सरकार से नाराज इस विधायक की ओर से अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई, लेकिन दबी जुबान में उनका इशारा हर कोई आसानी से समझ सकता है। 

ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी बनी कारण 

बीते करीब 10 साल से हरियाणा की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के आरोप लगते रहे हैं। खुद सरकार के मंत्री और विधायक भी अनेक बार इस बात की शिकायत पूर्व और मौजूदा मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। 

इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी खुद पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कईं अधिकारियों पर चुनाव के दौरान विपक्ष का साथ देने संबंधी बयान भी दे चुके हैं। 

इसके बाद भी कुछ अधिकारियों की ओर से लगातार कईं विधायकों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते अब सरकार को शुरू से समर्थन दे रहे पृथला के निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत भी जल्द सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर सकते हैं। 

कांग्रेस के हाथों में खेल रहा अधिकारियों का एक ग्रुप

विधायक नयनपाल रावत पिछले कुछ दिनों से पंचकूला में अपने सरकारी निवास पर मौजूद है। इस दौरान वह बातों ही बातों में खुले तौर पर ब्यूरोक्रेसी के कुछ अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

रावत की माने तो प्रदेश के कुछ अधिकारियों के कारण भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हो रहा है। अधिकारियों के एक वर्ग पर कांग्रेस के हाथों में खेलने का आरोप लगाते हुए रावत ने कहा कि वह वर्ग विधायकों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है, क्योंकि हर विधायक की जवाबदेही जनता और अपने इलाके के प्रति है। 

ऐसे में जब अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं करेंगे तो वह जनता को क्या जवाब देंगे? रावत का कहना है कि यदि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी सरकार नहीं जागी तो अधिकारियों का यह वर्ग सरकार को नुकसान पहुंचा सकता है।

बीजेपी प्रत्याशी की खुलकर की मदद

पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने 2019 में मनोहर पार्ट-2 को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था। हरियाणा में मुख्यमंत्री बदले जाने और नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भी रावत ने सरकार को अपना समर्थन देना जारी रखा। 

3 निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बावजूद रावत प्रदेश की बीजेपी सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहे और हर मोर्चे पर सरकार का साथ दिया। 

2024 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में भी रावत ने खुलकर उनका साथ दिया और अपने क्षेत्र से उन्हें विजयी बनाया। 

प्रेस वार्ता कर करेंगे खुलासा

सरकार से नाराजगी को लेकर जब विधायक नयनपाल रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस बारे में प्रेस वार्ता कर पूरा खुलासा करेंगे। 

पंचकूला में अपने सरकारी आवास पर मौजूद रावत खुद के पास आने वाले हर व्यक्ति के फोन पर भी सरकार के रवैये को लेकर टिका-टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। 

शायद नयनपाल रावत को अभी किसी हरी झंडी का इंतजार है, जिसके चलते वह इस बारे में सार्वजनिक रूप से खुलासा करने के लिए एक दिन का समय और मांग रहे हैं।

अधिकारी वर्ग बन रहा बाधा

नयनपाल रावत का कहना है कि जब उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में अधिकारी वर्ग बाधा बन रहा है और जनहित के कामों में रुकावट पैदा कर रहा है तो वह कैसे खामोश रह सकते हैं। उनकी जनता के प्रति जवाबदेही है। 

नयनपाल रावत भविष्य की राजनीति को लेकर अभी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है। वह निर्दलीय लड़ेंगे या फिर बीजेपी या कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरेंगे। 

नयनपाल रावत की ओर से भाजपा की हरियाणा सरकार से समर्थन वापसी की तैयारी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है और ऐसी संभावनाएं हैं कि भाजपा का हाई कमान, इनसे बातचीत कर सकता है। 

पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के काफी करीबी रहे नयनपाल रावत को पिछले डेढ़ साल से हरियाणा सरकार में चेयरमैनी का कोई पद भी नहीं मिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow