जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र किया जारी, अमित शाह ने कहा- 'आर्टिकल 370 को कभी नहीं आने देंगे'
जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आज देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का भी जिक्र किया.
जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आज देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का भी जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NC के आर्टिकल 370 को लेकर एजेंडे को कांग्रेस का मौन समर्थन है. लेकिन धारा 370 अब इतिहास बन चुकी है, वह कभी लौट कर नहीं आ सकती और हम नहीं आने देंगे.
शाह ने कहा, आर्टिकल 370 ही वह कड़ी थी जो युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद की ओर धकेलती थी. जम्मू - कश्मीर में शिक्षा सबसे जरूरी थी. आरक्षण के लिए जरूरी था. मैं उमर अब्दुल्ला को कहना चाहते हैं कि हम आपको गुज्जर बकरवाल के आरक्षण को छूने नहीं दूंगा. बम की परछाइयां, मशीन गन की आवाज कश्मीर में सुनी जाती थी, जो अब इतिहास है.
जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आजादी के समय से जम्मू कश्मीर का भूभाग हमारे लिए बहुत जरूरी रहा है. आजादी के समय से हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए काफी प्रयास किया है. पहले भारतीय प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक हमने इसे आगे बढ़ाया है और हम मानते हैं कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा.
What's Your Reaction?