सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी के घर भी पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से इनकार

सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी के घर भी पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से इनकार

दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान जारी है।

सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर नोटिस देने के बाद मंत्री आतिशी के घर पर नोटिस लेकर पहुंची पहुंची थी।

लेकिन वहां पर भी किसी ने नोटिस नहीं लिया। उसके बाद वहां से भी दिल्ली पुलिस की टीम वापस लौट गई। बीते मंगलवार को सीएम केजरीवाल सहित आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि वे लोग सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।

इसके बाद दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता और सांसद दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत करने और सीएम अरविंद केजरीवाल पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिले थे।

इस घटना के बाद शुक्रवार को ईडी की ओर से 5वां समन मिलने के बाद भी दिल्ली के सीएम बातचीत में शामिल नहीं हुए। इसके बजाय आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया किया था।

इसके जवाब में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को काफी संख्या में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।