भूपेंद्र हुड्डा और सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले हुड्डा ने क्यों नहीं भेजा राज्यसभा

Aug 9, 2024 - 13:41
 15
भूपेंद्र हुड्डा और सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले हुड्डा ने क्यों नहीं भेजा राज्यसभा
भूपेंद्र हुड्डा और सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले हुड्डा ने क्यों नहीं भेजा राज्यसभा

हैप्पी सिंह, सिरसा:

भूपेंद्र हुड्डा द्वारा ओलम्पियन विनेश फोगाट को राजयसभा भेजने की बात पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि जब नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत कर आए थे तब भूपेंद्र हुड्डा ने ये क्यों नहीं कहा कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाए। हरियाणा में संख्या बल कम है तो फिर किसी अन्य राज्य से कांग्रेस विनेश को राज्यसभा भेज सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए हुड्डा इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।

चौटाला सरकार में हुई थी नगद पुरस्कार की शुरूआत

मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि विनेश फोगाट को एक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मानित करेंगे, लेकिन विनेश तो गोल्ड मेडल की हकदार थी। इसलिए मुख्यमंत्री को इस बात पर विचार करना चाहिए और उन्हें तुरंत इस बात की घोषणा करनी चाहिए कि वो विनेश को गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मानित करेंगे। अभय चौटाला ने कहा कि सबसे पहले चौटाला सरकार में ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरुस्कार की घोषणा की गई थी। 

जनता से माफी मांगे पूर्व और मौजूदा CM 

अभय चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही घोषणाओं को लेकर कहा कि जो फैसले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए गए उन फैसलों को पलट देना कहीं न कहीं ये दर्शाता है कि वो फैसले गलत लिए गए थे, जिसके लिए मनोहर लाल खटटर और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow