Himachal के खिलाड़ियों को सुक्‍खू सरकार का तोहफा, डाइट मनी को दोगुने से ज्यादा बढ़ाया 

हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को तोहफा देते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डाइट मनी को दोगुने से ज्यादा बढ़ा दिया है।

Aug 9, 2024 - 13:38
 16
Himachal के खिलाड़ियों को सुक्‍खू सरकार का तोहफा, डाइट मनी को दोगुने से ज्यादा बढ़ाया 
Himachal के खिलाड़ियों को सुक्‍खू सरकार का तोहफा, डाइट मनी को दोगुने से ज्यादा बढ़ाया 

हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को तोहफा देते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डाइट मनी को दोगुने से ज्यादा बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल स्तर की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी को सरकार ने बढ़ा दिया है। डाइट मनी में दोगुनी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।

राज्य और नेशनत स्तर के खिलाड़ियों की भी बढ़ाई डाइट मनी 

इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली जोनल व जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता में पहले 120 रुपए डाइट मनी दैनिक मिलती थी, इसे बढ़ाकर 400 रुपए दैनिक किया गया है। वहीं, राज्य स्तरीय और नेशनल खेल प्रतियोगिता में जो स्कूल के बच्चें भाग लेने जाएंगे उन्हें डाइट मनी 150 के बजाए 500 रुपए दैनिक मिलेगी। 

अधिसूचना हुई जारी 

बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। वहीं अब इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसी साल से नई डाइट मशीन के हिसाब से खिलाड़ियों को तीन समय का खाना परोसा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow