त्योहारों से पहले Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, करीब 2% बढ़ा शेयर
प्लेटफॉर्म फीस हर एक फूड ऑर्डर पर लागू होने वाला ऐडिशनल चार्ज हैं। यह GST, रेस्तरां चार्ज और डिलीवरी फीस से अलग है यह प्लेटफॉर्म प्रति दिन 20 से 25 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है।
त्योहारों के सीजन से पहले अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने फेस्टिव सीजन में प्लेटफॉर्म फीस 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी है इसकी जानकारी कंपनी ने ऐप नोटिफिकेशन में दी है। कंपनी ने आज यानि 23 अक्टूबर को ऐप नोटिफिकेशन में कहा- 'यह शुल्क हमें जोमैटो को चालू रखने के लिए अपने बिलों का भुगतान करने में मदद करेगा।
बता दें कि जोमैटो ने अगस्त 2023 में 2 रुपए की प्लेटफॉर्म फीस के साथ शुरुआत इसकी शुरुआत की थी लेकिन अब कंपनी ने इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर इसे 10 रुपए कर दिया है।
प्लेटफॉर्म फीस हर एक फूड ऑर्डर पर लागू होने वाला ऐडिशनल चार्ज हैं। यह GST, रेस्तरां चार्ज और डिलीवरी फीस से अलग है यह प्लेटफॉर्म प्रति दिन 20 से 25 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है।
प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी के बाद जोमैटो का शेयर करीब 2% बढ़ गया है जिसके बाद कंपनी अब 262 रुपए के करीब का कारोबार कर रहा है। बता दें कि कंपनी के शेयर ने एक साल में 140% का रिटर्न दिया है वहीं इसका शेयर दोगुना से ज्यादा बढ़ चुका है।
What's Your Reaction?