जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, दुश्मन देश को खुफिया जानकारियां भेजने का शक

पुलिस का कहना है कि ज्योति ने अपने फोन में पाकिस्तानी एजेंट्स के नंबर फर्जी नामों से सेव किए थे ताकि शक न हो।

May 17, 2025 - 16:57
 54
जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, दुश्मन देश को खुफिया जानकारियां भेजने का शक

हरियाणा की रहने वाली और "Travel with Jo" नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी गोपनीय और सैन्य जानकारियां भेजीं।

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भारतीय राज अधिनियम (Official Secrets Act) की धाराएं 3, 4, 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस के अनुसार, ज्योति ने अपनी लिखित स्वीकारोक्ति में जासूसी की बात कबूल की है और ज्योति को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। केस की आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) को सौंपी गई है।

पुलिस का कहना है कि ज्योति ने अपने फोन में पाकिस्तानी एजेंट्स के नंबर फर्जी नामों से सेव किए थे ताकि शक न हो। साथ ही यह भी बताया कि ज्योति मल्होत्रा 3 बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow