फरीदाबाद में AAP और कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ कहा- 'इनकी बांटने की राजनीति...'
यहां योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी विकास नहीं चाहती क्योंकि अगर विकास हुआ तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी और उनकी बांटने की राजनीति खत्म हो जाएगी।''
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (28 सितंबर) को हरियाणा के फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी विकास नहीं चाहती क्योंकि अगर विकास हुआ तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी और उनकी बांटने की राजनीति खत्म हो जाएगी.''
एकबार फिर अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला, सीएम योगी ने कहा, ''कांग्रेस देश में आतंकवाद की समस्या देती है. क्या कांग्रेस के रहते कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकता था, देश से आतंकवाद की जड़ें अनुच्छेद 370 थी, मोदी जी ने समाप्त कर दी। यानी आतंकवाद समाप्त, आतंकवाद समाप्त का मतलब वर्तमान सुरक्षित और बेहतर भविष्य के लिए उठाया गया कदम है। इसलिए कहने आया हूं कि बीजेपी वर्तमान को तो सुरक्षित कर ही रही है और भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है.''
माफिया कांग्रेस के सागिर्द थे- सीएम योगी
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सीएम योगी ने कहा, ''कांग्रेस की 10 साल की सरकार में हरियाणा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ था, लूट खसोट थी, माफिया कांग्रेस सागिर्द थे, ये सभी हरियाणा का शोषण कर रहे थे, हरियाणा के विकास में रोड़े अटका रहे थे, बीजेपी के 10 वर्ष के अंदर हरियाणा ने विकास की नई यात्रा शुरू की। छह लेन, आठ लेन की सड़क, मेट्रो, हर घर नल योजना, आईआईटी, एम्स, आईआईएम के मधायम से हरियाणा को निवेश के बेहतरीन डेज्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाई''
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे बीजेपी के काम को गिनाते हुए कहा, ''मोदी जी ने सबका साथ और सबका विकास की बात की. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया, गरीबों को पांच लाख के आय़ुष्मान योजना का लाभ, 12 करोड़ लोगों को शौचालय. चार करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन मोदी जी के कार्यकाल में दिया गया है।''
What's Your Reaction?