Year Ender 2025 : पंजाब के लिए रहा बड़ी वारदातों का साल, तस्करों, गैंगस्टरों और साइबर ठगों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

साल 2025 पंजाब के लिए अपराध, आतंकवाद और नशे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का वर्ष रहा।

Dec 16, 2025 - 19:23
Dec 16, 2025 - 19:27
 16
Year Ender 2025 : पंजाब के लिए रहा बड़ी वारदातों का साल, तस्करों, गैंगस्टरों और साइबर ठगों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

साल 2025 पंजाब के लिए अपराध, आतंकवाद और नशे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का वर्ष रहा। सीमावर्ती राज्य होने के कारण पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी लगातार चुनौती बनी रही, लेकिन पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन नापाक मंसूबों को बार-बार नाकाम किया। आइए जानते हैं ऐसी 10 अपराधिक घटनाओं के बारे में विस्तार से-

1. NCB की बड़ी कार्रवाई, 25.5 करोड़ की ड्रग्स संपत्ति फ्रीज

इस वर्ष नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पंजाब में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25.5 करोड़ रुपये की संपत्तियां फ्रीज कर दीं। यह कार्रवाई NDPS एक्ट की धारा 68F(2) के तहत हुई और यह अमृतसर जोनल यूनिट की उस जांच से जुड़ी थी। जिसमें एक फार्मा नेटवर्क से 34,372 ट्रामाडोल टैबलेट्स बरामद की गई थीं। जांच में सामने आया कि आरोपी ड्रग्स से कमाए पैसे को जमीन और कारोबार में लगाकर वैध दिखा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अब NCB सिर्फ ड्रग्स पर नहीं, बल्कि “ड्रग मनी” की पूरी चैन तोड़ने पर ध्यान दे रही है। 

2. AGTF की बड़ी उपलब्धि 962 मॉड्यूल का भंडाफोड़, 24 गैंगस्टर ढेर

साल 2022 से अब तक पंजाब सरकार और पुलिस ने आतंकवाद व संगठित अपराध के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। DGP गौरव यादव के नेतृत्व में गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने राज्य में 962 आपराधिक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 24 गैंगस्टरों को एनकाउंटर में मार गिराया और 2,536 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 2,086 अवैध हथियार, 564 वाहन, 79 किलो हेरोइन और 4.69 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की। 

3. मोहाली में ₹9.99 करोड़ की इंटरस्टेट फेक करेंसी गिरोह का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने मोहाली जिले में एक अंतरराज्यीय नकली करेंसी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए ₹9.99 करोड़ की नकली और बंद हो चुकी करेंसी बरामद की है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने घग्गर ब्रिज के पास नाका लगाकर संदिग्धों की सफेद स्कॉर्पियो को रोका, जिसमें नकली मुद्रा बरामद हुई।

असली मुद्रा का ब्यौरा -

₹7,42,000 (पुराने ₹1000 के नोट)

₹3,50,000 (पुराने ₹2000 के नोट)

₹13,000 (नए ₹500 के नोट)

कुल ओरिजिनल करेंसी: ₹11,05,000

नकली करेंसी:

80 बंडल पुराने ₹1000 के नोट (लगभग ₹80 लाख)

60 बंडल नए ₹500 के नोट (लगभग ₹30 लाख)

439 बंडल ₹2000 के नोट (लगभग ₹8 करोड़ 78 लाख)

कुल नकली करेंसी: लगभग ₹9.88 करोड़

4. साइबर ठगों पर कसा शिकंजा, ₹800 करोड़ की ठगी का भंडाफोड

पंजाब सरकार ने साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17,000 से अधिक फर्जी बैंक खातों का पता लगाया, जिनसे पिछले दो साल में लगभग ₹800 करोड़ की ठगी हुई है। जांच के बाद पंजाब स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने इनमें से 5,836 खातों को सर्विलांस पर रखा और 306 के खिलाफ FIR दर्ज की, जिनसे लगभग ₹10 करोड़ की ठगी का पता चला। स्पेशल DGP वी. नीरजा ने बताया कि इन खातों के जरिए ठगी की रकम क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेशों में भेजी गई है। अधिकांश खाते म्यूल अकाउंट हैं, जिन्हें नशे की लत वाले या आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से खुलवाया गया। ठग इन खातों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए जोड़कर खुद ऑपरेट करते और खाताधारक को मामूली रकम दे देते थे।

5. सुरक्षा में एंटी-ड्रोन सिस्टम ने निभाई बड़ी भूमिका

पंजाब में लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने इस वर्ष राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है। बता दें कि राज्य में लगाए गए एंटी-ड्रोन सिस्टम हथियारों और नशे की खेप रोकने में प्रभावी साबित हो रहे हैं। सितंबर 2024 से अब तक पुलिस ने 26 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 90 आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्फोटक, हथियार, RDX व ग्रेनेड बरामद किए। साथ ही, 203 विदेशी हैंडलर्स की पहचान कर उनके खिलाफ नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई। BSF ने भी इस साल 200 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े और 250 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त किए हैं। 

6. गोल्डी बराड़ गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पंजाब पुलिस ने नवंबर 2025 में एक बड़ी साजिश नाकाम करते हुए गोल्डी बराड़ गैंग के चार शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और  पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ये अपराधी चंडीगढ़, मोहाली और पटियाला में हमले की योजना बना रहे थे। पुलिस ने डेराबस्सी-अंबाला हाईवे स्थित मकान को घेर लिया, जहां से गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में दो को गोली लगी जबकि दो को बिना चोट के पकड़ा गया। तलाशी में सात पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

7. RSS कार्यकर्ता की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर

पंजाब के फिरोजपुर में RSS कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या के मुख्य आरोपी बादल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ फाजिल्का के गांव माहमूजोइयां के पास हुई। जबकि आरोपी के दो साथी राजू और सोनू अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर श्मशान घाट की दीवार फांदकर फरार हो गए। DIG हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि 15 नवंबर की रात नवीन अरोड़ा की हत्या अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की थी। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों हर्ष, कनव और जतिन काली को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बादल और उसके साथी फरार थे।

8. फगवाड़ा में पुलिस ने किया बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश

पंजाब के फगवाड़ा में पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया है। DSP भारत भूषण की अगुवाई में टीम ने पलाही रोड स्थित ताज विलास होटल पर छापा मारकर 39 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कपूरथला और फगवाड़ा सिटी पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गई। पुलिस में मौके से 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 111, 318(4), 61(2) और IT एक्ट की धाराओं 663 व 664 के तहत केस दर्ज हुआ है।

9. लॉरेंस बिश्नोई के साथी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़ में 1 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े हुई हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेक्टर-26 टिंबर मार्केट के पास अज्ञात बदमाशों ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, 9 mm पिस्टल से चली गोलियों से पैरी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीन से चार हमलावर मुंह ढककर सफेद रंग की कार में आए थे, जो घटना के बाद आरोपी कार को पंचकूला में छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस्तेमाल की गई पिस्टल विदेशी सप्लाई की थी। बता दें कि पैरी हाल ही में 19 अक्टूबर को अंबाला में शादी के बंधन में बंधा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।