रेसलर बजरंग पूनिया पर एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन का आरोप, NADA ने लगाया 4 साल का बैन
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को निलंबित किया था
रेसलर बजरंग पूनिया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बड़ी कार्रवाई की है। NADA ने पूनिया पर एंटी डोपिंग कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया है इसी कार्रवाई के तहत पूनिया पर 4 साल का बैन लगाया गया है।
बता दें कि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को निलंबित किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था।
बजरंग पूनिया ने इस निलंबन के खिलाफ अपील की थी हालांकि NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था जिसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया गया था।
What's Your Reaction?