हरियाणा के दो जिलों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी, डीसी ने जारी किया पत्र
उन्होंने कहा कि निजी व कॉरपोरेट सेक्टर की कंपनियां अपने आधे स्टाफ को 20 नवंबर से वर्क फॉर्म होम की अनुमति प्रदान करें, ताकि कर्मचारी अपने घर पर रहकर काम कर सकें।

एमएच वन ब्यूरों, चंडीगढ़ : कोविड-19 के बाद अब एक बार फिर से हरियाणा में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी होने लगे हैं। बीते कईं दिनों से प्रदेश के अनेक स्थानों पर वायु प्रदूषण और कोहरे का प्रकोप जारी है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम और फरीदाबाद के डीसी की ओर से वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जीरी की गई है। उन्होंने कहा कि निजी व कॉरपोरेट सेक्टर की कंपनियां अपने आधे स्टाफ को 20 नवंबर से वर्क फॉर्म होम की अनुमति प्रदान करें, ताकि कर्मचारी अपने घर पर रहकर काम कर सकें।
गुणवत्ता में सुधार तक जारी रहेंगे आदेश
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में एडवाइजरी जारी करते हुए गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है। कूड़ा-करकट जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक ये आदेश जारी रहेंगे। गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स: डीसी ने कहा है कि कंपनियां गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम कदम उठा कर जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के अधिकतम स्तर के पार जा पहुंचा है, जिसको लेकर तमाम तरह हिदायतें दी जा रही हैं।
स्कूल बंद करने के बाद वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी डीसी ने निजी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी कर दी है, ताकि लोग घर से ही काम कर सके। इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा, जिससे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी। इससे लोगों को जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा। इससे पहले डीसी ने 12वीं तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था।
हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 20 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 रहा। इसके अलावा भिवानी का 247, बल्लभगढ़ का 294, बहादुरगढ़ का 399, चरखी दादरी का 368, फरीदाबाद का 270, गुरुग्राम का 388, हिसार का 327, जींद का 348, कैथल का 225, नारनौल का 332, पानीपत का 268, रोहतक का 266, सोनीपत का 331, सिरसा का 318 और यमुनानगर का एक्यूआई 223 रहा।
What's Your Reaction?






