UP में महिलाओं को जमीन खरीद पर 1% स्टांप शुल्क में छूट, छात्रों को दिए जाएंगे टैबलेट
15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई बड़े और जनहितकारी फैसलों पर मुहर लगाई...जिसमें महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए तीन अहम घोषणाएं की गई हैं।
प्रदेश की करीब 12 करोड़ महिलाओं के लिए योगी सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब महिलाएं यदि 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदती हैं, तो उन्हें स्टांप ड्यूटी में 1 फीसदी की छूट मिलेगी अभी तक ये छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीद पर ही लागू थी, वहीं पर्यावरण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी कैबिनेट ने ये भी निर्णय लिया है कि 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा।
योगी सरकार ने शिक्षा और तकनीकी पहुंच को बढ़ावा देने के लिए 'विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना' में भी बदलाव किया है। अब इस योजना के तहत छात्रों को सिर्फ टैबलेट वितरित किए जाएंगे, स्मार्टफोन अब योजना का हिस्सा नहीं रहेंगे।
What's Your Reaction?






