आज से शुरू होने जा रहा है दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CAG रिपोर्ट पर चर्चा की मांग कर सकती है भाजपा
विधानसभा के इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है जिस कारण इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार है।
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है यह सत्र 3 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा का यह सत्र मौजूदा सरकार के कामकाज का आख़िरी सत्र भी होने जा रहा है क्यूंकि दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
विधानसभा के इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है जिस कारण इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार है।
एक ओर जहां पहले दिन ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक CAG की रिपोर्ट पर चर्चा करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी पर हावी होते नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी भाजपा को क़ानून व्यवस्था के मामले में घेरने की कोशिश करेगी।
What's Your Reaction?